Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 20/10/2022

विधानसभा 63-शिमला शहरी में “सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचक सहभागिता” (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत आज आर्य समाज वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोअर बाजार, शिमला में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने भाग लिया इस अवसर पर निर्वाचक साक्षरता क्लब के माध्यम से पेंटिंग एवं नारा प्रतियोगिता करवाई गई।
भारतीय निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष से अधिक के मतदाता व दिव्यांग जनों के लिए घर पर ही मतदान करने की व्यवस्था की गई है इस विषय पर भी विद्यार्थियों के बीच जानकारी दी गई।
63- शिमला शहरी निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी परम देव शर्मा व डा०सुरेश कुमार ने निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्यों व विद्यार्थियों एवं प्रशिक्षु अध्यापकों को कार्यक्रम की आवश्यकता और महत्व के विषय में विस्तृत जानकारी दी । प्रत्येक पात्र युवा मतदाता को सूची में सम्मिलित करने के
साथ-साथ लोकतंत्र की मजबूती के लिए जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करना कार्यक्रम का ध्येय है।
विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण एवं संवर्धन की जानकारी दी गई।बारह नवंबर को होने वाले चुनाव में सभी विद्यार्थी अपने परिवार व पड़ोसी मतदान सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या कौशल्या वर्मा, श्रीमती वंदना प्रभारी निर्वाचित साक्षरता क्लब व अध्यापक वर्ग भी उपस्थित रहा। विद्यालय के विद्यार्थियों के माध्यम से इस संदेश को जन – जन तक पहुंचा सके।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *