शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 21/10/2022
मिल्कफेड ने तैयार की शुगर फ्री मिठाई, दिवाली पर मधुमेह के मरीजों के लिए कोकोनट बर्फी,
इस दिवाली डायबटज (मधुमेह) के मरीज भी मिठाई का स्वाद चख सकेंगे। मधुमेह के मरीजों को भी मिठाई का स्वाद दिलाने के उद्देशय मिल्कफेड ने शुगर फ्री मिठाई तैयार की है, जिसमें मिल्कफेड ने शुगरकेन का प्रयोग है। मिल्कफेड ने इस मिठाई का नाम कोकोनट विदाउट शुगर बर्फी रखा है, जिसमें कोकोनट का प्रयोग किया गया और इसमें मीठा होगा वह भी बहुत कम वो भी शुगर केन, जिससे डायबटिज के मरीज भी यह मिठाई खा सकेंगे। मिल्कफेड का दावा है कि यह मिठाई मधुमेय के मरीजों को बिलकुल भी हानिकारक नहीं होगी और स्वाद भी होगा जो अन्य बर्फी की मिठाई में होगा। वहीं यह मिठाई उनके लिए भी खास होगी जो मीठा बहुत कम पंसद करते हैं, ऐसे में वह लोग भी इस मिठाई का लुत्फ उठा सकेंगे।