शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 02/11/2022
“राजकीय राजीव गांधी महाविद्यालय कोटशेरा में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान”
आज स्वीप टीम की ओर से राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया । महाविद्यालय में एन०सी०सी० और एन० एस० एस० के विद्यार्थियों ने चुनाव आयोग के साथ कार्य करने का प्रण लिया ।
यहां विद्यालय में स्वीप टीम “63- शिमला शहरी” के नोडल ऑफिसर श्री परम देव शर्मा व डॉ०सुरेश कुमार ने कॉलेज के युवा विद्यार्थियों को मतदान की अनिवार्यता और मताधिकार के प्रयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
चुनाव प्रक्रिया में हर व्यक्ति की हिस्सेदारी और चुनाव में अधिकाधिक लोगों का वोट कास्ट किस प्रकार सुनिश्चित हो इस विषय पर विद्यालय के राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता डॉ० जे०पी०शर्मा ने विशेष बिंदुओं पर चर्चा की।
चुनाव आयोग द्वारा इस वर्ष किए गए विशेष प्रबंधों के बारे में नोडल ऑफिसर श्री परम देव शर्मा ने महाविद्यालय के छात्रों को प्रेरित करते हुए लोकतंत्र के इस महान पर्व में अपना,अपने परिवार व अपने आसपास के लोगों का मतदान सुनिश्चित करने हेतु शपथ दिलवाई।