शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 13/11/2022
निजी वाहन में मिली ईवीएम मामले में छह चुनावी कर्मचारी सस्पेंड
रामपुर विधानसभा क्षेत्र की दत्तनगर पंचायत में शनिवार देर शाम को निजी वाहन से ईवीएम मिलने के मामले में निवार्चन आयोग ने छह चुनाव कर्मियों को निलंबित कर दिया है। चार पोलिंग मतदान कर्मियों सहित दो सुरक्षा कर्मियों पर चुनाव आयोग की गाज गिरी है। पोलिंग पार्टी में शामिल ये कर्मचारी हुए सस्पेंड 1. जगत राम, पीआरओ, उच्च शिक्षा विभाग, बॉड नेरवा स्कूल 2. इंद्रपाल, पीओ, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल मंलांदी तहसील कुमारसैन 3. राजेश कुमार, एपीआरओ, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल केलवी, तहसील ठियोग 4. प्रदीप कुमार, पीओ, प्रारंभिक शिक्षा विभाग, 5. गोवर्धन सिंह, सुरक्षा कर्मचारी, हिमाचल प्रदेश पुलिस 6. विपन, सुरक्षा कर्मचारी, हिमाचल प्रदेश पुलिस शनिवार देर शाम को निजी वाहन से ईवीएम मिलने पर कांग्रेस ने खूब हंगामा किया था। करीब एक घंटे तक चले विवाद के बाद चुनाव पर्यवेक्षक भावना गर्ग ने कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ताओं को शांत कर मामला सुलझाया था। चुनाव आयोग ने इन मतदान कर्मियों द्वारा निजी वाहन से ईवीएम लेकर जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जांच के निर्देश दिए थे जिसके बाद अब निलंबन की कार्रवाई की गई है। आयोग द्वारा कब्जे में ली गई ईवीएम की भी जांच की जाएगी। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मामले की शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़े कई वीडियो वायरल हुnigeria’sए। शनिवार रात 8:15 बजे रामपुर से 12 किलोमीटर दूर दत्तनगर पंचायत स्थित पोलिंग बूथ में मतदान संपन्न करवाकर चुनाव कर्मी निजी वाहन से ईवीएम रामपुर स्थित स्ट्रांग रूम के लिए लेकर जा रहे थे।