जोगिंद्रनगर,हिमशिखा न्यूज़।15/12/2022
जोगिंद्रनगर उपमंडल के मनोह गांव में फ्रिज फटने से दुकान जली
जोगिंद्रनगर उपमंडल की नेरघरवासड़ा पंचायत के मनोह गांव में फ्रिज फटने से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया है। गांव में छोटी सी दुकान कर रहे सोमदत्त उर्फ सींटू पुत्र चांद राम ने बताया कि वे दुकान में कपड़े, करियाना तथा सब्जी आदि बेचने का काम करते हैं तथा अचानक एक जोर से धमाका हुआ तथा सारी तरफ आग की लपटें फैल गई दुकान में रखे कपड़े पूरी तरह से जल गये तथा अन्य जरूरी सामान को भी नुकसान हुआ है। प्रशासन ने सहायता की मांग भी सोमदत्त की तरफ से की गई है। वार्ड सदस्य विक्की जम्वाल ने दुकान का मौका किया है तथा हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है।