डलहौजी,हिमशिखा न्यूज़ 21/12/2022
बनीखेत के साथ लगते गांव तलगुट में मीरा अध्यात्म ध्यान शिक्षक ने यूट्यूब पर “मीरा लाइव वीद्द यु”गाने का विमोचन किया जिसमें डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की गाने के गायक और लिरिक्स कंपोजर स्वयं मीरा हैं तो वही संगीत फरीक सिंह,डायरेक्टर मनजिंदर बुत्तर रहे। यह सूफी गाना पूरी तरह से धर्म भक्ति के प्रति समर्पित है इसमें मीरा ने संगीत के माध्यम से प्रभु भक्ति को उजागर किया है।
मीरा जोकि पिछले कई सालों से बनीखेत के साथ लगते गांव तलगुट में एक अध्यात्मिक ध्यान केंद्र चला रही हैं सूफी संगीत में इनका बचपन से ही लगाव रहा है उस्ताद नुसरत फतेह अली खान को अपना आदर्श एवं गुरु मानने वाली मीरा ने अपना यह सूफी गाना अपने आदर्श अपने गुरु को समर्पित किया है। मीरा ने इस आयोजन में आए हुए मुख्य अतिथि हेमंत ठाकुर एवं स्थानीय लोगों का तहे दिल से धन्यवाद किया और हमेशा ऐसा ही आशीर्वाद बनाए रखने की कामना की।