Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़।03/03/2023 

हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में दिनांक 02 व 03 मार्च, 2023 को प्राक्कलन तथा लोक उपक्रम समितियों की बैठकों का अयोजन किया गया। इन बैठकों में समितियों द्वारा लिए गए निर्णयों का विवरण इस प्रकार से है:-प्राक्कलन समिति की बैठकें कार्यकारी सभापति,पवन काजल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें रणधीर शर्मा, विनय कुमार, संजय रत्न, राकेश जम्बाल, नीरज नैय्यर, त्रिलोक जम्बाल व  कुलदीप राठौर सदस्यों ने भाग लिया ।

उक्त बैठकों में समिति ने हिमाचल प्रदेश वित्त विभाग की वार्षिक प्रशासनिक रिपोर्ट    (2021-22) पर चर्चा की।जबकि लोक उपक्रम समिति की बैठकें माननीय सभापति,  राजेन्द्र राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें विक्रम ठाकुर, सुख राम चौधरी, रवि ठाकुर, सुरेन्द्र शौरी, चन्द्र शेखर व  देविन्द्र कुमार भुटो  सदस्यों ने भाग लिया।इन बैठकों में समिति ने CAG वर्ष 2017-18 के ऑडिट पैरा संखया 3.8.2 से 3.8.7 जोकि हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम सीमित से सम्बन्धित है, पर बने समिति के 37वें मूल प्रतिवेदन (तेहरवीं विधान सभा) (2020-21) पर प्राप्त विभागीय उत्तर पर विचार विमर्श किया।समिति ने दिनांक 03 मार्च, 2023 को भारत के नियन्त्रक महालेखापरीक्षक के प्रतिवेदन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (आर्थिक क्षेत्र)  के 31 मार्च, 2019 के ऑडिट पैरा संख्या 5.31 जोकि हिमाचल प्रदेश बेवरजेज सीमित तथा समिति के 83वें मूल प्रतिवेदन (बाहरवीं विधान सभा) (वर्ष 2017-18) जोकि हिमाचल प्रदेश सड़क एवं अन्य अवसंरचना विकास निगम सीमित से सम्बन्धित है, पर प्राप्त विभागीय उत्तरों का अवलोकन एवं अनुमोदन किया।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *