Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 15/03/2023

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि 15 मार्च से 14 जून 2023 तक ऑनलाइन आधार अपडेशन के तहत पहचान व पता अपडेशन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विगत आठ से 10 वर्षों के अंतराल में जिन्होंने आधार नवीनीकरण नहीं करवाया वह अपनी पहचान के सबूत व स्थाई पते के दस्तावेज अपलोड करना सुनिश्चित करें।
आधार सेवा केंद्र में इस सेवा सुविधा के लिए₹50 की राशि ली जा रही है।
उन्होंने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने ऑनलाइन आधार दस्तावेज अपडेशन सेवा को 3 माह के लिए निशुल्क किया है।
उन्होंने बताया कि यह सुविधा myaadhaar.uidai.gov.in और ‍mAadhaar app पर प्राप्त है। उपायुक्त ने बताया कि निशुल्क इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सभी नागरिक आगे आए उन्होंने कहा कि सभी नागरिक अपने मोबाइल नंबर भी आधार में अपडेट करवाना अवश्य सुनिश्चित करें।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *