शिमला,हिमशिखा न्यूज़। 19/03/2023
सिस्टर निवेदिता गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन की प्रधान डॉ सुनीता वर्मा उप प्रधान संगीता शर्मा ने शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा द्वारा कॉलेज की समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन देने पर उनका आभार जताया है। उन्हें अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया सुनीता वर्मा ने कहा है कि हरीश जनारथा द्वारा सिस्टर निवेदिता गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज के प्रशासनिक व शैक्षणिक समस्याओं को लेकर शीघ्र निपटारे का आश्वासन दिया गया जिसके लिए कॉलेज प्रशासन व एसोसिएशन सहित पूरी टीचिंग फैकल्टी वह छात्र उनके आभारी हैं। उल्लेखनीय है कि शिमला के विधायक हरीश जनार्था ने सिस्टर निवेदिता गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज का गत शनिवार को निरीक्षण किया था जिसमें उनके साथ इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर सीता ठाकुर, अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य शिक्षा ईशा ठाकुर , नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर संतोष मांटा, नर्सिंग रजिस्ट्रार सीमा बरागटा, सिस्टर निवेदिता गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज की टीचिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी सदस्य व टीचिंग फैकल्टी शामिल थे। एसोसिएशन की प्रधान सुनीता वर्मा व उपप्रधान संगीता शर्मा ने बताया कि विधायक ने भरोसा दिलाया कि कॉलेज की सभी जायज मांगों को शीघ्र पूरा किया जाएगा वह जहां मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप की जरूरत होगी उन्हें भी इस मामले में अवगत कराया जाएगा । उन्होंने बैठक के दौरान आईजीएमसी की प्रिंसिपल , अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य शिक्षा को कॉलेज की कुछ समस्याओं का तुरंत निपटारा करने के निर्देश भी दिए