प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस पार्टी के अग्रणी सगंठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र सगंठन,एनएसयूआई के 53बें स्थापना दिवस पर एनएसयूआई के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
प्रतिभा सिंह ने एक संदेश में एनएसयूआई की सराहना करते हुए कहा है कि 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी ने इस सगंठन की स्थापना आज के दिन 9 अप्रैल को छात्र हित से जुड़े मसलों को राजनीति मंच देने के लिये की थी। आज यह सगंठन देश मे कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दे रहा हैं।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि एनएसयूआई कांग्रेस पार्टी की वह पौध है जिसके नेता आगे चल कर देश की राजनीति में बहुत बड़े मुकाम पर पहुंचे हैं। कांग्रेस को एनएसयूआई पर गर्व है और इसकी मजबूती के लिये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमेशा ही इसका मार्गदर्शन करती हैं और यही बजह है कि आज एनएसयूआई बहुत ही शसक्त और मजबूती से खड़ा हैं।