Spread the love

प्रदेश स्थापना दिवस के सुअवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं प्रवक्ता देवेन्द्र बुशैहरी ने बताया मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह द्वारा 76वां हिमाचल प्रदेश स्थापना दिवस पहली बार जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के लोगों संग मनाने का निर्णय लिया वह स्वागत के योग्य है। 76 वर्षों में प्रथम स्थापना दिवस आयोजित करना काज़ा के लोगों के साथ मनाना काज़ा वासियों के  प्रति उनके असीम स्नेह को दर्शाता है। बुशैहरी ने बताया, इस अवसर पर प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए 3% महंगाई भत्ते की किस्त जारी करने की घोषणा की जिससे 2.38 लाख कर्मचारियों ,1.90 लाख पैंशनर लाभान्वित होंगे जिसका वह  स्वागत करते है। हमारी सरकार आम लोगों, कर्मचारियों व अन्य सभी वर्गों से किए वायदों के प्रति पूर्णतः वचनबद्ध है इसलिए सरकार बनते ही हमारी सरकार ने ओपीएस को लागू करने की घोषणा कर अपनी पहली गारंटी को पूरा किया है। इसके अलावा पहले चरण में इस वित्त वर्ष के जून माह में लाहौल स्पीति की 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को 1500 रु मासिक सम्मान राशि की किस्त जारी की जाएगी तथा  आगामी 4 सालों में हिमाचल प्रदेश को खस्ता वितिय हालत से बाहर निकाल इसकी अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जाएगा, एंव अगले 10 वर्षों में हिमाचल प्रदेश को देश के सबसे अमीर राज्यों में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है यह कदम भी बहुत ही सराहनीय  है।
 बुशैहरी ने आगे बताया क्योंकि लाहौल स्पीति सामरिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है और चीन की सीमा से सटा हुआ है, इसलिए रंगरीक में हवाई अड्डा निर्मित करने का प्रस्ताव भी केन्द्र सरकार के समक्ष रखा जाएगा। इससे इस क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा व लोगों को रोज़गार भी मिल सकेगा। स्पिती में स्टार गेज़िग आब्जर्वेटरी,शोंगटोंग में हेलिपोर्ट व राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का भी निर्माण किया जाएगा। यह सभी कदम स्वागत योग्य हैं जिनकी जितनी भी तारीफ़ की जाए कम है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *