गोरालधार में मनाया मानव एकता दिवस आन दिनांक 24-4-23 को सन्त निरंकारी सत्संग भवन गोरालचार में मुखी महात्मा देवी लाल श्री की अध्यक्षता के क्षांचं जसंवा कोटला, डाडासीवा, वरनाली के लगभग 200 श्रद्धालुको ने मानव एकता दिवस मनाया। साच संगत को सम्बोधित करते हुए महात्मा जी ने फरमाया कि संत हमेशा दुनिया का भला ही करते आये हैं। चाहे उन्हें दुनियाँ ने कितने भी कष्ट दिये हो आज ही के दिन निरंकारी बाबा गुरुवचन सिंह जी व उनके सेवादार प्रताप सिंह की ने मानवता के लिये अपन प्राण भी न्यौछावर किये। इसके बाद गद्दीनशीन हुए बाबा सदन सिंह जी ने अपने श्रद्धालकों को खून का बदला खून दान करके लेना सिखाय आज से निरंकारी मिशन में खून दान की श्रृंखला शुरू हो जाती है साल भर संसार के चलती रहती है। आज निरंकारी मिशन संसार के सबसे ज्यादा खून दान करने वाली संस्था है। इस अवसर पर संयोजक महात्मा गुलशन मनकोटिया की मुखी महात्मा बरनाली महत्मा बरनाली ब्राचं किशोरी लाल , सेवादल के इंचार्ज महात्मा कैप्टन पवन की विशेष रूप से उपस्थित रहे