Spread the love

पारंपरिक छड़ी यात्रा के साथ शुरू हुआ मां भंगाईणी मेला हरिपुरधार

SDM संगड़ाह ने किया विधिवत शुभारंभ

संगड़ाह। सिरमौर जिला के हरिपुरधार में बुधवार को माँ भंगायनी मेला छड़ी यात्रा के साथ शुरू हो गया। SDM संगड़ाह का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे उपमंडलाधिकारी सराहं संजीव धीमान ने मेले का विधिवत शुभारंभ किया। बुधवार को मेले में पहले दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 5 मई को होने वाले मेले का समापन समारोह के लिए हालांकि Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू के बतौर मुख्यातिथि शामिल होने का निमंत्रण दिया था, मगर उनका कार्यक्रम तय नहीं हो सका। पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर प्रातः माँ भंगायनी मंदिर से माता की छड़ी मेला ग्राउंड के लिए रवाना हुई और 3 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। मेला मैदान में छड़ी स्थापित होने के बाद औपचारिक रूप से मेले का शुभारंभ हो गया। राज्यपाल के सिरमौर प्रवास के चलते DC Sirmaur सुमित खिमटा भी मेला कमेटी पदाधिकारियों के अनुसार उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो सके। मेला कमेटी अध्यक्ष एसआर राणा ने बताया कि, मेले के दौरान तीन मई से पांच मई तक खेल कूद प्रतियोगिताओं के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान हिमाचली Folk Singer किशन वर्मा, दिनेश शर्मा व रविंद्र ठाकुर आदि बतौर Star कलाकार मेलार्थियों का मनोरंजन करेंगे। जोगिंद्र हाबी का लोक नृत्य दल, धर्मपाल ठाकुर, पूनम सरमाइक, रीना ठाकुर, सुलेखा विरसांटा व विमला चौहान जैसी मशहूर लोक कलाकार भी मेलें की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुती देंगे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *