Spread the love

2 दिन बाद हिमाचल प्रदेश को मिलेंगे अपने 68 बाल प्रतिनिधि…

बच्चों के सुझावों पर जजेस का पैनल कर रहा चर्चा…
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के तत्वाधान में हो रहे डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित एल.आई.सी द्वारा प्रायोजित बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के तहत 12 जून को विशेष विधानसभा “बाल सत्र” का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश भर के 68 बच्चे बाल मुद्दों पर सरकार और समाज के सामने अपनी आवाज़ मुखर करेंगे। ऐसे में इन बच्चों की चयन प्रक्रिया जल्द ख़त्म होगी। अभी डिजिटल बाल मेला द्वारा गठित जजेस पैनल बच्चों के सुझावों का मूल्यांकन कर रहा है और चर्चा कर रहा है किस मुद्दे की कितनी अहमियत है।

इन में से कुछ बच्चों के नाम आ चुके हैं और 2 दिन में सभी चयनित बच्चों की सूची जारी कर दी जाएगी। आपको बता दें कि बच्चों ने अपने सुझाव वीडियो के माध्यम से रखे थे। इनमें बच्चों ने बताया है कि अगर उन्हें अपने राज्य का मंत्री पद मिलता है तो वह क्या करेंगे। बच्चों का चयन उनके इन्हीं सुझावों के आधार पर होगा, बच्चों ने क्या सुझाव दिए है, वर्तमान की कौन सी समस्या उठायी है और कितनी ख़ूबसूरती से अपनी बात रखी है।
डिजिटल बाल मेला की को-फाउंडर प्रिया शर्मा ने बताया कि बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में विशेष विधानसभा बाल सत्र का आयोजन होगा। इस में  बतौर सम्मानित अतिथि राज्यसभा उपसभापति  हरिवंश नारायण सिंह शिरकत करेंगे। साथ ही मुख्य अतिथि के तौर पर हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। सत्र की अध्यक्षता विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया द्वारा की जाएगी।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *