Spread the love

कुल्लू 

हिमशिखा

राजकीय कॉलेज निरमण्ड द्वारा कॉलेज में गठित विद्युत क्लब के तत्वाधान में एक जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निरमण्ड में किया गया। इस अवसर पर बोर्ड लिमिटेड के संयुक्त निदेशक (लोक सम्पर्क) अनुराग पराशर ने प्रदेश के विद्युत् उपभोक्ताओं को ऑन लाईन बिलिंग माध्यम द्वारा बिजली बिल अदा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड द्वारा ऑन लाईन के विभिन्न माध्यमों से बिजली बिल देय सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने जानकारी दी उपभोक्ता बिजली बोर्ड की वेबसाईट www.hpseb.in पर ऑनलाईन बिलअदा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त गूगल प्लेस्टोर या अन्य माध्यमों पर जाकरएच.पी.एस.ई.बी.एल. का ऐप डाउनलोड कर इस ऐप के माध्यम से भी बिजली बिल अदा कर सकते है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त भारत बिल पैमेंट प्रणाली पेटीएम ऐप, नैट बैंकिंग और नैफ्ट जैसे विकल्पों के माध्यम से भीऑनलाईन बिलिंग की जा सकती है। उन्होंने घरों में बिजली का काम कराते समय अर्थिंग करवाने का भी अनुरोध किया।इस अवसर पर निरमण्ड़ कॉलेज के विद्युत क्लब की इन्चार्ज कार्यकारी प्रिंसिपल राज भक्ति ने बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी को विद्युत उपमंडल निरमण्ड के तहत आने वाले उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाने का प्रयास करने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि कॉलेज में विद्युत क्लब उपमंडल के अतंर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों को ऑन लाईन बिलिंग के द्वारा विद्युत बिला अदा करने सम्बन्धि जानकारी को उपलब्ध करवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।इस जागरूकता शिविर में सोशल डिसटेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए कॉलेज तथा स्कूल के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे। निरमण्ड कॉलेज की सह प्राध्यापिका रितिका ने कहा कि कॉलेज के विद्यार्थियों को ऑनलाईन बिलिंग विषय को आकर्षक ग्राफिक्स बनाकर भी सम-हजयाया जाएगा। राजकीय राज माता शान्ति देवी समृति स्कूल के प्रिंसिपल योगराज ठाकुर ने ऐनेर्जी क्लब राजकीय कॉलेज निर्मण्ड और हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिीसिटी बोर्ड लिमिटेड का इस प्रभावी जागरूकता शिविर का आयोजन स्कूल में करने के लिए धन्यवाद किया

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *