Spread the love

प्रदेश की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी का आभार : जयराम ठाकुर

केंद्र सरकार की मदद से फिर से खड़ा होगा प्रदेश का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर

कुल्लू: नेता प्रतिपक्ष ने केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने अपना वादा निभाते हुए हिमाचल प्रदेश आये और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और बाढ़ प्रभावितों से मिले। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नितिन गड़करी ने हवाई सर्वे के साथ-साथ सड़क मार्गों से भी क्षतिग्रस्त हुए नेशनल हाईवे का निरीक्षण किया। कई जगह पर रुके, लोगों की शिकायतें सुनी और उनके त्वरित निस्तारण का भरोसा भी दिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में सड़कों के इंफ़्रास्ट्रक्चर को बाढ़ की वजह से भारी नुक़सान हुआ था। मै दिल्ली जाकर केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मिला और हिमाचल आकर निरीक्षण करने का निवेदन किया। जिसे उन्होंने स्वीकार किया और हिमाचल आए। उन्होंने कहा कि नितिन गड़करी ने सभी नेशनल हाईवे को दुरुस्त करने का भरोसा दिया और नेशनल हाईवे से लगने वाले सभी स्टेट हाईवे के एक किलोमीटर की सड़कों को भी सहीं करवायेंगे, चाहे उसमें पुल आये या सड़क। इसके अलावा ‘सेतु मण्डपम’ और ‘सेंटर रोड फण्ड’ के तहत 400 करोड़ रुपये देने की घोषणा की, जिसकी मदद से प्रदेश के सड़कों की मरम्मत हो सकेगी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इस दौरे से हमें बहुत उम्मीद थी जो पूरी हुई, नितिन गड़करी की मदद से प्रदेश में सभी सड़कें बहुत जल्दी बहाल हो जाएगी और आपदा से बर्बाद हुए रोड इंफ़्रास्ट्रक्चर फिर से मज़बूत होगा। नेता प्रतिपक्ष ने हिमाचल प्रदेश की आपदा में सहयोग देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का भी आभार जताया।
टोल टैक्स माफ़ करने से मिलेगी लोगों को राहत

नेता प्रतिपक्ष ने किरतपुर-मनाली फ़ोर लेन का निर्माण पूरा न होने तक सड़क परिवहन एवम राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा टोल टैक्स माफ करने की घोषणा का भी स्वागत करते हुए कहा कि उससे स्थानीय लोगों, कारोबारी वाहनों, किसान, बागवान और पर्यटकों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।

हज़ारों करोड़ से चकाचक होगा मनाली-कीरतपर फोर लेन

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा की कीरतपुर- मनाली फ़ोर लेन नेशनल हाईवे को देखने से लग रहा है बहुत नुक़सान हुआ है।  इस हाई वार को सही करने में चाहे हज़ार करोड़ लगे चाहे चार हज़ार करोड़ उसे वह बनायेंगे। उन्होंने कहा कि नितिन गड़करी के इस आश्वासन से हम आश्वस्त हैं कि बहुत जल्दी ही मनाली और बाक़ी क्षेत्रों से जुड़ी सड़कें बहुत जल्दी सही हो जायेंगी और सैलानी आने लगेंगे। जिससे पर्यटन फिर से शुरू हो जायेगा।

बिजली महादेव रोपवे, शाहपुर-सिंहुता और रंगस-मैहरे सड़क निर्माण से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को होगा लाभ

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिजली महादेव रोप-वे के निर्माण के लिए हम लंबे समय से काम कर रहे थे। इसके लिए 250 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत होने से यह प्रोजेक्ट बहुत जल्दी पूरा हो जाएगा। उन्होंने 52 करोड़ की लागत से शाहपुर-सिंहुता सड़क के निर्माण को स्वीकृति देने और 49 करोड़ रुपये की लागत से रंगस-मैहरे वाया बागछल सड़क के निर्माण को स्वीकृति देने के लिए नितिन गड़करी का आभार जताया

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *