बिलासपुर में चलती कार में भड़की आग, चालक ने शीशा तोड़कर बचाई जान
उपमंडल झंडूता की ग्राम पंचायत बड़गांव गलू के गांव डोहक अमलिया में चलती कार में अचानक आग लग गई। चालक ने शीशा तोड़ कर अपनी जान बचाई।
इसके बाद कार पूरी तरह से जल गई। चालक शशि कुमार अपनी कार से ऊना के लठयाणी से वापस घर बिलासपुर आ रहे थे। घर से कुछ दूरी पर कार के पीछे से धुंआ निकलने लगा और कार में अचानक आग लग गई।
शशि कुमार ने सूझबूझ से काम लेते हुए कार का शीशा तोड़ और समय रहते अपनी जान बचाई।