सेरडगोन के लिए 164 लाख़ की उठाऊ सिंचाई योजना स्वीकृत
शिमला 07 जनवरी । मशोबरा ब्लाॅक की दरभोग पंचायत के लिए नाबार्ड द्वारा 164 लाख की उठाऊ सिंचाई योजना नागली खडड सेरडगोण स्वीकृत की गई है । जिसके तहत सेरडगोण सहित इसके आसपास के अनेक उप गांव की करीब साढ़े 16 हैक्टेयर भूमि सिंचित होगी । जिसकी पुष्टि जल शक्ति विभाग उप मंडल कोटी के सहायक अभियंता विनोद शर्मा तथा कनिष्ठ अभियंता राजकुमार शर्मा ने की है । इन्होने बताया कि यह योजना विधायक प्राथमिकता के तहत स्वीकृत हुई है। सेरडगोण क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी यह मांग पूरी हुई है । इस योजना के तहत नागली खडड से पानी को लिफ्ट किया जाएगा तथा इसके बनने से सेरडगोण क्षेत्र की भूमि सोना उगलेगी जिससे किसानों की आर्थिकी सुदृढ. होगी । राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस योजना की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई तथा योजना की तकनीकी स्वीकृति के लिए मामला सरकार को भेजा जा रहा है । तकनीकी स्वीकृति मिलने पर इस योजना की टैंडर प्रकिया आरंभ की जाएगी तथा इस का निर्माण कार्य समयबद्ध किया जाएगा ।