शिमला,हिमशिखा न्यूज़
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सचिवालय में मिला जिसमें भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा , उतरी क्षेत्र के सह संगठन मंत्री राकेश शर्मा , महामंत्री मंगत राम नेगी प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे।।इस बैठक में मुख्य मुद्दा जिन आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को विद्युत बोर्ड ने बाहर किया था जिनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।। संघ ने माननीय मुख्यमंत्री को कहा कि बुरे समय में जब बोर्ड में कर्मचारियों को कमी थी तब इन्होंने दिन रात काम किया है व प्रदेश के उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से विद्युत वितरण किया है उनको बाहर निकलना दुर्भाग्य है ।।प्रदेश के मुख्यमंत्री ने संघ को आश्वासन दिया है कि इन कर्मचारियों को बाहर नहीं निकाला जाएगा।साथ ही बोर्ड के अधिकारियों को 2 दिनों के अंदर सर्विस कमेटी की बैठक कि जाए व इससे सम्बन्धित मुद्दे हल किये जायेंगे