Spread the love

भारतीय रिजर्व बैंक नए महीने की शुरुआत से पहले बैंकों के छुट्टियों की लिस्ट को जारी कर देता है. आज फरवरी का आखिरी दिन है और कल से मार्च की शुरुआत 2024) हो जाएगी. ऐसे में आरबीआई द्वारा नए महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी गई है. अगर आपको इस महीने बैंक से जुड़ा कोई काम पूरा करना है तो यह जानना बेहद जरूरी है कि कब-कब बैंकों में अवकाश रहेगा. इससे आप अपने काम की प्लानिंग आसानी से कर पाएंगे. मार्च में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद बैंक एक जरूरी वित्तीय संस्थान है. ऐसे में अगर लंबे वक्त तक बैंकों में अवकाश रहता है तो कई जरूरी काम अटक जाते हैं. मार्च में देश के अलग-अलग राज्यों में कई दिन त्योहारों के कारण छुट्टियां पड़ने वाली है. महाशिवरात्रि, होली (Holi 2024), गुड फ्राइडे (Good Friday 2024) और शनिवार, रविवार की छुट्टियों के कारण मार्च में कुल 14 दिन बंद रहेंगे. यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तय होती हैं. हम आपको बता रहे हैं कि कब-कब बैंकों में अवकाश रहने वाला है. मार्च 2024 में कब-कब बैंकों में रहेगी छुट्टी 01 मार्च 2024- चापचर कुट के कारण आइजोल में बैंकों में अवकाश रहने वाला है. 03 मार्च 2024- रविवार 08 मार्च 2024- महा शिवरात्रि/शिवरात्रि के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, चंडीगढ़, देहरादून, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई भोपाल, भुवनेश्वर, हैदराबाद, जम्मू, कानपुर, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम म बैंक बंद रहने वाले हैं. 09 मार्च 2024- दूसरा शनिवार 10 मार्च 2024- रविवार 17 मार्च 2024- रविवार 22 मार्च 2024- बिहार दिवस के कारण पटना में बैंक बंद रहेंगे. 23 मार्च 2024- चौथा शनिवार 24 मार्च 2024- रविवार 25 मार्च 2024- होली के कारण बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोहिमा, पटना,

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *