बर्फ के आगोश में समाया किन्नौर जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बसे अधिकांश गांव कैद, सडक़ें बंद
किन्नौर जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बसे अधिकांश गांव बर्फ से ढक गए है। शुक्रवार दोपहर बाद से इन इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। इस समय किन्नौर के सभी पर्यटन स्थल बर्फ से अटे पड़े है। जिला में करीब एक दर्जन ग्रामीण सडक़ों पर वाहनों के पहिए थम गए है। शुक्रवार दोपहर बाद से पूर्वनी, बारंग, रोधी, आसरंग, छितकुल, रारंग, लिप्पा, हांगो, नेसंग व लावरंग आदि संपर्क सडक़ मार्गों पर परिवहन निगल की बसें अपने गंतव्य स्थानों पर नहीं जा पाई, जबकि शिमला व रामपुर की और जाने वाली बसें सामान्य रूप से चलती रही। जिला में जारी बर्फबारी के चलते कई क्षेत्रों में बिजली की आंख-मिचौनी देखी जा रही है।
मौसम विभाग चेतावनी के मद्देनजर किन्नौर प्रशासन ने आम नागरिकों के साथ-साथ सैलानियों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर नहीं जाने की हिदायत दी है। सहायक आयुक्त किन्नौर विजय कुमार ने जारी बयान में कहा कि अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ट्रैकिंग न करें बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले। उपायुक्त किन्नौर डा. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। ऐसे में भू-स्खलन होने की संभावना भी बनी रहती है। बर्फबारी की चलते यदि समस्याएं उत्पन्न होती है, तो संबंधित विभागों पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति विभाग और विद्युत बोर्ड के माध्यम से स्थिति को सामान्य करने को कोशिश की जाएगी।