हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर फिर से शुरू होने के बीच शनिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटे में प्रदेश भर में भारी बारिश की आशंका है। अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, तो मैदानों में तेज गर्जना के साथ छींटे पडऩे की बात मौसम विभाग ने कही है। इस दौरान सडक़, बिजली और पानी जैसी व्यवस्थाएं चौपट हो सकती हैं। विभाग ने सभी जिला प्रशासन को आगामी चौबीस घंटे के लिए अलर्ट रहने की सलाह दी है। इसी बीच शुक्रवार को ओरेंज अलर्ट के बीच पांगी, हंसा और कुकुसमेरी में ताजा हिमपात हुआ है। कुकुसमेरी में पांच सेंटीमीटर और हंसा और पांगी में एक-एक सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश के चलते एक बार फिर तापमान में कमी देखने को मिली है। मौसम विभाग ने आगामी 72 घंटे के लिए मौसम का प्रकोप जारी रहने की आशंका जताई है
मौसम विभा के अनुसार पांच मार्च को ताजा पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी 72 घंटे के दौरान अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान आने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर चंबा ,कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर और लाहुल-स्पीति में अलग-अलग स्थानों पर शनिवार को दिन भर बारिश और बर्फबारी होती रहेगी। इस दौरान बिजली गुल होने और संचार सुविधाओं में मुश्किल जैसी समस्याएं पेश आ सकती हैं। मौसम विभाग ने संबंधित जिला प्रशासन को अलर्ट रहने की सलाह दी है।