धर्मशाला मे भारत-इंग्लैंड मैच मे पानी की बोतल और पेन पर रोक
धर्मशाला में टेस्ट मैच के दौरान सुरक्षा को लेकर फैसला, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सात से महामुकाबला
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सात मार्च से शुरू होने वाले भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट स्टेडियम में कुछ वस्तुओं को अंदर ले जाने में प्रतिबंध रहेगा। टिकटों में बताया गया है कि मैच के दौरान स्टेडियम में खाने-पीने की वस्तुओं के अलावा बोतल, कैनस, कैमरा, सेल्फी स्टिक, पेन-पेंसिल, सीटी, हेलमेट, सिक्के सहित 30 से अधिक वस्तुओं को प्रतिबंधित किया है। दर्शकों को खाने-पीने की चीजें स्टेडियम में मिल जाएंगी। यह सारी जानकारी दर्शकों को टिकट पर अंकित की गई है। इसके अलावा कोई भी क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम के अंदर ड्रोन कैमरा भी नहीं ले जा सकता है। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का कोई बैनर या कपड़े नहीं ले जा सकता है जो किसी धर्म, राजनीति आदि को प्रभावित कर सके। स्टेडियम में धूम्रपान पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर दर्शकों को चौके -छक्के देखने को मिलेंगे। भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच के दौरान दर्शक नशीले, तंबाकू और शराब आदि पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। दुनियाभर में खूबसूरती के लिये जाना जाने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का 5वां और आखिरी मैच सात मार्च से खेला जाएगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच के दौरान पुलिस की तरफ से कड़ी सुरक्षा रहेगी। दर्शकों को स्टेडियम के अंदर प्रवेश करते समय कई बातों का ध्यान रखना होगा।