Spread the love

सुक्खू ने एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश की जनता को धोखा देने के लिए सोची समझी रणनीति के तहत घोषणाएं की : बिंदल

शिमला, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा की प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश की जनता को धोखा देने के लिए सोची समझी रणनीति के तहत घोषणाएं की है
उन्होंने कहा की  2022 के चुनाव में हिमाचल प्रदेश की जनता को भिन्न भिन्नप्र कार की गारंटरयां देकर के जनता को ठगा और जब 14 15 महीने के अंदर हिमाचल प्रदेश की जनता वर्तमान की कांग्रेस सरकार से त्रस्त हो गई तब नया शगुफा लेकर के पिछले कल मुख्यमंत्री ने बयान दे दिया  की हर बहन को ₹1500 महीना मिलेगा

प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा की काठ की हांडी  जो 2022 में चढ़ाई थी वह 2024 में फिर चढ़ने लग गई ।

उन्होंने कहा की 5 दिन पहले बजट पारित हुआ। उन्होंने प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री  से पूछना चाहा की अगर आपके दिल में इतना ही बहनों के प्रति प्यार था  पिछले 15 महीने से कुछ नहीं किया और यदि करना ही था तो यह बजट जो पास हुआ उसके अंदर कोई प्रावधान इन्होंने बजट का नहीं रखा है बिना बजट प्रावधान के आपको बैठे-बैठे स्वपन आया और मीडिया को स्टेटमेंट दे दी की हम अगले साल से बहनों को धनराशि देना शुरू  करेंगे।

उन्होंने कहा की बजट में प्रावधान नहीं बजट में चर्चा नहीं और बजट पास इन्होंने  जैसे-जैसे करना था बीजेपी के लोगों को आउट करके करना था कर लिया पर उस बजट के अंदर इन्होंने इस कार्य के लिए एक पैसा भी नहीं रखा है और यह झूठ की परिकाष्ठा है और इस तरह का झूठ बोलकरके हिमाचल प्रदेश का वातावरण विषाक्त करने का प्रयास कर रहे हैं , कांग्रेस सरकार को हिमाचल की जनता कभी माफ नहीं करेंगी
 डॉ बिंदल ने कहा की पार्लियामेंट के अंदर मिलने वाले वोटो की बाते तो छोड़ दे कॉग्रेस सरकार।

कांग्रेस पार्टी की सरकार ने काठ की हांडी चढ़ाई थी एक बार चढ़ गई अब बार बार नहीं चढ़ेगी।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *