इसी साल एक लाख करोड़ से होगा सडक़ों का कायाकल्प, गडकरी बोले, बेहतर सडक़ें यहां की प्रमुख जरूरत
नितिन गडकरी बोले, बेहतर सडक़ें यहां की प्रमुख जरूरत
हिमाचल प्रदेश पर्यटन की दृष्टि से बहुत फेमस है। यहां यदि पर्यटन उद्योग व्यापार को बढ़ाना है, प्रदेश में ज्यादा कैपिटल इन्वेस्टमेंट लाना है, तो इन्फ्रास्ट्रक्चर को और ज्यादा बढ़ाना होगा। बेहतर सडक़ें यहां की प्रमुख जरूरत है, यह कहना था केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का। गडकरी मंगलवार को हमीरपुर के दोसडक़ा स्थित पुलिस मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यहां से वर्चुअली प्रदेश के लिए चार हजार करोड़ की सडक़ परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं आप सबको यह विश्वास दिलाता हूं कि 2024 के खत्म होने से पहले हिमाचल प्रदेश के अंदर एक लाख करोड़ रुपए की लागत से सडक़ों का कायाकल्प होने वाला हैं। इनमें से कुछ सडक़ें बन चुकी होंगी, कुछ बन रही होंगी और कुछ का काम शुरू होने वाला होगा। नितिन गडकरी ने कहा कि अनुराग सिंह ठाकुर की मांग के अनुरूप हमीरपुर के बाईपास बनाने के लिए विभाग को डीपीआर बनाने के आदेश दिए जा रहे हैं और यह काम भी जल्दी ही शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिमला-बिलासपुर-कांगड़ा मटौर सडक़ मार्ग को पूरी तरह फोरलेन बनाने का वचन देता हूं।
सीआरएफ और सेतु मंडल परियोजना के तहत हिमाचल प्रदेश को अतिरिक्त 150 करोड़ रुपए भी मंजूर कर रहा हूं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि शिमला से मटौर के लिए दस हजार करोड़ रुपए की लागत से बन रहे मार्ग में टनल, बाईपास, फोरलेन, डबल लेन, फोल्डर बनने के पश्चात कुल 43 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी जिससे लोगों का समय बचेगा।