Spread the love

बिजली के बिल भरने के उपरान्त भी उपभोक्त्ताओं को फेक एसएमएस और काॅल करके बिल न भरने के संबंध में मिली विभिन्न शिकायतों को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिीसिटी बोर्ड लिमिटेड के कई उपभोक्त्ताओं के द्वारा यह शिकायत प्राप्त हुई है कि उन्हें निम्नलिखित दर्शाए गए मैसेज प्राप्त हो रहे हैं।

“Dear consumer,Your Electricity power will be disconnected tomorrow because your consumer ID not updated. Please contact electricity office Number 9903827597. Thank You.  (फेक मोबाईल नम्बर लिखा जाता है)।
इसी तरह के फर्जी मैसेज, काॅल के माध्यम से फर्जी लोगों द्वारा किए जा रहे हैं। जिसमें कहा जा रहा है कि हम कुमार हाउस विद्युत बोर्ड मुख्यालय से बोल रहे हैं और आपका बिल जमा नहीं हुआ है या आपका कन्जयुमर आई0डी अपडेट नहीं हुआ है।
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिीसिटी बोर्ड लिमिटेड के सभी उपभोक्ताओं की जानकारी के लिए यह सूचित किया जाता है कि ये एसएमएस और काॅलस फर्जी व धोखाधडी़ वाले हैं और सभी उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित नंबर पर काॅल न करें और/या किसी भी मोबाईल ऐप को डाउनलोड न करें, न ही किसी लिंक पर क्लिक करें। यह जानकारी देते हुए बोर्ड के कन्सलटेंट (पी0आर0) अनुराग पराशर ने जनता से अपील की है कि इसकी सूचना तुरन्त साइबर सेल, हिमाचल सरकार के नंबर 0177-2620331 या हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिीसिटी बोर्ड लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 1800-180-8060 या 1912 पर दी जाए।
उपभोक्ता हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिीसिटी बोर्ड लिमिटेड के मोबाईल ऐप HPSEBL, वेबसाईट www.hpseb.in काॅल सेंटर टोल फ्री नंबर 1800-180-8060 या 1912 पर रजिस्टर मोबाईल नम्बर से काॅल करके या अपने स्थानीय उप-मंडल के माध्यम से बिजली बिल के भुगतान और बिजली से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *