“चुनाव का पर्व देश का गर्व “
आज राजकीय उच्च विद्यालय भराड़ी में
63- शिमला शहरी, की स्वीप टीम ने “सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षण एवं मतदाता सहभागिता” (स्वीप)
” भारतीय चुनाव आयोग” द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर अधिकारी डॉ०सुरेश कुमार ने विद्यार्थियों को मताधिकार के महत्व उसके प्रयोग के बारे में बताया। नया वोट कैसे बनेगा, वोटर लिस्ट से नाम कैसे हटेगा और उसमें शुद्धियां कैसे ठीक की जाएंगी। फार्म 6, 7 और 8 किस तरह भरे जाने हैं, इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
भारत के संविधान में भारतीय नागरिकों को मिले मताधिकार के विषय में समझाते हुए इसका प्रयोग करने का कोई भी अवसर छूटने न पाए इस विषय पर विद्यार्थियों व विद्यालय के अध्यापकों के साथ चर्चा की गई। भारत में सात चरणों में होने वाले सामान्य चुनाव व हिमाचल में सातवें चरण में होने वाले मतदान के दिन हर मतदाता, मतदान केंद्र तक पहुंचे, इसके लिए बच्चों को शपथ दिलाई गई। विद्यालय के विद्यार्थियों व अध्यापकों के माध्यम से यह संदेश उनके घर तक पहुंच सके इस पर जोर दिया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की मुख्याध्यापिका श्रीमती सीमा जोशी, श्री रमेश शर्मा,डॉ०जगदीश शर्मा, सुमिता शर्मा नोडल अधिकारी ईएलसी क्लब नोडल अधिकारी,हर्ष मैहता, बूथ लेवल अधिकारी सूरज शर्मा व अन्य अध्यापक वर्ग भी उपस्थित रहे।
