Spread the love

“चुनाव का पर्व
देश का गर्व “
” बी०एड०प्रशिक्षुओं ने स्वीप बनाकर दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश “
आज लॉरेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजूकेशन एंड ट्रेनिंग व लॉरेट पब्लिक स्कूल भराड़ी, शिमला में 63- शिमला शहरी, की स्वीप टीम ने “सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षण एवं मतदाता सहभागिता” (स्वीप)
” चुनाव आयोग” द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ०सुरेश कुमार ने बी०एड० प्रशिक्षु अध्यापकों व विद्यार्थियों को मताधिकार के बारे में बताया। फार्म 6, 6क, 7 और 8 किस तरह भरे जाने हैं, इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
भारत के संविधान में भारतीय नागरिकों को मिले मताधिकार के विषय में समझाते हुए इसका प्रयोग करने का कोई भी अवसर छूटने न पाए। इस विषय पर विद्यार्थियों व विद्यालय की फैकल्टी के साथ चर्चा की गई। भारत में सात चरणों में हो रहे सामान्य चुनाव व हिमाचल में सातवें चरण में होने वाले मतदान के दिन, हर मतदाता,मतदान केंद्र तक पहुंचे इसके लिए भी एड प्रशिक्षुओं ने शपथ ली।
विद्यालय के विद्यार्थियों व अध्यापकों के माध्यम से यह संदेश उनके घर तक पहुंच सके इस पर जोर दिया गया। चुनाव आयो

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *