Spread the love

12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, मेरिट लिस्ट में बेटियों ने मारी बाजी

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज सोमवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। 12वीं कक्षा की टॉप-10 मेरिट सूची में बेटियों ने फिर बाजी मारी है। ओवरऑल टॉपर लिस्ट में 41 टॉपर हैं। इसमें 30 छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं। 98.80 फीसदी अंक हासिल कर भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल बैजनाथ की छात्रा कामाक्षी शर्मा व स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की छाया चौहान ओवरऑल टॉपर बनी हैं।
कक्षा 12वीं के छात्र रोल नंबर डालकर यहां देखें अपना रिपोर्ट कार्ड 
500 में से 494 अंक हासिल किए। एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर श्रुति शर्मा ने 98.40 फीसदी अंक लेकर दूसरा स्थाना हासिल किया। इसी तरह घुमारवीं के मिनर्वा स्कूल की एंजल व हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर हमीरपुर के पीयूष ठाकुर 98.20 फीसदी अंक लेकर तीसरे स्थान रहे हैं। 
 इस बार 12वीं कक्षा का परिणाम 73.76 रहा है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा के साथ बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने प्रैसवार्ता में इसकी जानकारी दी।  बताया कि 85,777 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 63,092 अभ्यर्थी पास हुए हैं। 25 दिन में रिजल्ट घोषित कर दिया

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *