Spread the love

वित्तीय वर्ष 2023 के मुकाबले वित्तीय वर्ष 2024 की खास बातें

कारोबार वृद्धि – बैंक ने लगातार वृद्धि दिखाई है। कुल कारोबार वर्ष-दर-वर्ष 9.50% बढ़कर 450007 करोड़ रुपए (तिमाही-दर-तिमाही 435456 करोड़ रुपए से 3.34% बढ़कर ) हो गया। सकल अग्रिम वर्ष-दर-वर्ष 15.62% बढ़कर रु. 186877 करोड़ (तिमाही-दर-तिमाही 179195 करोड़ रुपए से 4.29% बढ़कर)। कुल जमा वर्ष-दर-वर्ष 5.53% बढ़कर 263130 करोड़ रुपए (तिमाही-दर-तिमाही 256261 करोड़ रुपए से 2.68% बढ़कर) हो गई।
खुदरा, कृषि और एमएसएमई (रैम) क्षेत्रों में अग्रिम – बैंक का रैम सेग्मेंट वर्ष-दर-वर्ष 13.88% बढ़कर 97516 करोड़ रुपए हो गया (तिमाही-दर-तिमाही 93720 करोड़ रुपए से 4.05 % बढ़कर)। यह वृद्धि खुदरा अग्रिमों में वर्ष-दर वर्ष 14.62% की वृद्धि, कृषि अग्रिमों में वर्ष-दर-वर्ष 13.16% वृद्धि और एमएसएमई अग्रिमों में वर्ष-दर-वर्ष 13.53% की वृद्धि से संभव हुई।
एनपीए में कमी – 31.03.2024 को आस्ति गुणवत्ता में सुधार को सकल एनपीए में 132 बीपीएस की कमी के साथ 3.46% (तिमाही-दर–तिमाही 39 बीपीएस कम होकर 3.85%) और निवल एनपीए में 40 बीपीएस की कमी के साथ साथ 0.89(तिमाही-दर–तिमाही 9 बीपीएस कम होकर 0.98%) की कमी के रूप में देखा जा सकता है।
सुदृढ़ पूंजी पर्याप्तता अनुपात – 31.03.2024 को पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीआरएआर) 47 बीपीएस बढ़कर 16.98% हो गया, तथा 31.03.2024 को टियर I पूंजी अनुपात 58 बीपीएस बढ़कर 14.54% हो गया ।
बेहतर लाभप्रदता एवं रिटर्न – 31.03.2024 को समाप्त बारह महीनों के लिए परिचालन लाभ 4576 करोड़ रुपए रहा, जो वर्ष-दर-वर्ष 5.43 % की वृद्धि को दर्शाता है। यह तिमाही–दर –तिमाही 13.74% की वृद्धि के साथ 1119 करोड़ रुपए से 1273 करोड़ रुपए हो गया है।
ऋण-जमा अनुपात वर्ष-दर-वर्ष 620 बीपीएस की वृद्धि के साथ 71.02% पर पहुँच गया।
लाभांश: नौ वर्षों के अंतराल के बाद बैंक ने अंकित मूल्य के 2.80% यानी 28 पैसे प्रति शेयर की दर से लाभांश घोषित करने की सिफारिश की है।
कारोबार हाइलाइट
कुल कारोबार

वर्ष-दर-वर्ष 9.50% बढ़कर 31.03.2023 के 410967 करोड़ रुपए से बढ़कर 31.03.2024 को 450007 करोड़ रुपए हो गया।
कुल जमा राशि वर्ष-दर-वर्ष 5.53% बढ़कर 31.03.2023 के 249338 करोड़ रुपए से बढ़कर 31.03.2024 को 263130 करोड़ रुपए हो गई।
सकल अग्रिम 31.03.2024 को 15.62% बढ़कर 186877 करोड़ रुपए हो गया, जबकि 31.03.2023 को यह 161629 करोड़ रुपए था।
रैम (खुदरा, कृषि और एमएसएमई) कारोबार 31.03.2024 को 97516 करोड़ रुपए रहा, जबकि 31.03.2023 को यह 85629 करोड़ रुपए था। इसमें वर्ष-दर-वर्ष 13.88% का सुधार दर्ज हुआ है।
31.03.2024 को खुदरा अग्रिम 40161 करोड़ रुपए था, जबकि 31.03.2023 को यह 35039 करोड़ रुपए था। इसमें वर्ष-दर-वर्ष 14.62% की वृद्धि दर्ज की गई। यह वृद्धि आवास एवं वाहन ऋण पोर्टफोलियो में वर्ष-दर-वर्ष क्रमश; 21.23% तथा 31.24% की वृद्धि से संभव हुई है
31.03.2024 को कृषि अग्रिम 24641 करोड़ रुपए रहा जबकि 31.03.2023 को यह 21775 करोड़ रुपए था। इसमें वर्ष-दर-वर्ष 13.16% की वृद्धि हुई है।
31.03.2024 को एमएसएमई क्षेत्र को अग्रिम राशि 32714 करोड़ रुपए थी, जो 31.03.2023 को 28815 करोड़ रुपए थी। इसमें वर्ष-दर-वर्ष 13.53% की वृद्धि हुई है।
वित्तीय वर्ष 2024 के दौरान प्रति कर्मचारी कारोबार बढ़कर 20.93 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 18.90 करोड़ रुपए था।

31.03.2024 को समाप्त बारह महीनों के लिए परिचालन लाभ वर्ष-दर-वर्ष 5.43% की वृद्धि दर्ज करते हुए 4576 करोड़ रुपए रहा, जबकि 31.03.2023 को समाप्त बारह महीनों के लिए परिचालन लाभ 4341 करोड़ रुपए था।

उच्च प्रावधान के कारण बारह महीने के लिए निवल लाभ पिछले वर्ष की समान अवधि के 1862 करोड़ रुपए की तुलना में 1654 करोड़ रुपए रहा।
31.03.2024 को समाप्त बारह महीनों में निवल ब्याज आय (एनआईआई) वर्ष-दर-वर्ष 10.32% की वृद्धि दर्ज करते हुए 8101 करोड़ रुपए रही, जबकि 31.03.2023 को समाप्त बारह महीनों के लिए यह 7343 करोड़ रुपए थी।
आस्ति गुणवत्ता
सकल एनपीए 31.03.2023 के 4.78% की तुलना में 132 बीपीएसका सुधार दर्ज करते हुए 31.03.2024 को 3.46% हो गया।
निवल एनपीए 31.03.2023 के 1.29% की तुलना में 40 बीपीएस का सुधार दर्ज करते हुए 31.03.2024 को 0.89% हो गया।
प्रावधान कवरेज अनुपात 31.03.2023 के 94.50% की तुलना में 88 बीपीएस का सुधार दर्ज करते हुए 31.03.2024 को 95.38% हो गया।
पूंजी-पर्याप्तता
31.03.2023 को टियर I अनुपात 13.96% की तुलना में 58 बीपीएस का सुधार दर्ज करते हुए 31.03.2024 को 14.54% हो जाने के साथ पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीआरएआर) 31.03.2023 के 16.51% की तुलना में 47 बीपीएस का सुधार दर्ज करते हुए 31.03.2024 को 16.98% हो गया। इस प्रकार, सीआरएआर तथा टीयर I पूंजी में क्रमश: 47 बीपीएस तथा 58 बीपीएस का सुधार हुआ।
शाखा नेटवर्क
बैंक के पास 3230 घरेलू शाखाओं और हांगकांग और सिंगापुर में 2 विदेशी शाखाओं तथा ईरान में 1 प्रतिनिधि कार्यालय का नेटवर्क है। कुल शाखाओं में से बैंक की 34.64% अर्थात 1119 शाखाएँ ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में हैं। 31 मार्च 2024 की स्थिति के अनुसार बैंक के 2477 एटीएम तथा 9808 बीसी पॉइंट के साथ कुल 15518 टच पॉइंट हैं।
31.03.2024 को समाप्त बारह महीनों के दौरान बैंक ने 28 नई शाखाएँ खोलीं हैं।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *