Spread the love

विधानसभा क्षेत्र 63, शिमला शहरी के लगभग सभी विद्यालयों में स्वीप(व्यवस्थित मतदाता शिक्षण एवं मतदाता सहभागिता) की गतिविधियां की गई जिसमें शहर के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समर हिल,टूटीकंडी, छोटा शिमला,पोर्टमोर, लकड़ बाजार,संजौली, फागली,खलीणी व राजकीय उच्च विद्यालय केथू ,चौड़ा मैदान तथा हिमालय पब्लिक स्कूल अप्पर कैथू ने विशेष रूप से विद्यालय में मतदाता जागरूकता हेतु अभियान चलाया।बच्चों ने भाषण,चार्ट निर्माण,नारा लेखन, पोस्टर का निर्माण कर मतदाताओं तक संदेश पहुंचाया। आज की गतिविधियों को सफल बनाने के लिए प्रवक्ता  विजय लक्ष्मी नेगी समर हिल, प्रवक्ता दीक्षा कपरेट पोर्टमोर,प्रवक्ता उपासना फागली, प्रवक्ता रीना शांडिल छोटा शिमला, उप प्रधानाचार्या आनन्दिता मित्रा हिमालयन पब्लिक स्कूल,अप्पर कैथू, प्रवक्ता अनिल मैहता संजौली,प्रवक्ता प्रेम शर्मा टूटी कण्डी, चन्द्र पॉल रा.उ.वि.कैथू का अपना विशेष योगदान रहा।
नोडल अधिकारी अशोक कुमार सराओ
नायब तहसीलदार शिमला शहरी
डॉ०सुरेश कुमार नोडल अधिकारी
स्वीप टीम

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *