Spread the love

आयुर्वेदिक फार्मेसी कॉलेज जोगिन्दर नगर में स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई प्रतियोगिताएं

सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत आयुर्वेदिक फार्मेसी कॉलेज जोगिन्दर नगर स्थित एपरोच रोड में भाषण, नारा लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राकेश थम्मन ने की। इस मौके पर स्वीप टीम के सदस्य एवं नोडल अधिकारी खजान सिंह ठाकुर तथा सहायक लोक संपर्क अधिकारी राजेश जसवाल ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि आगामी 1 जून को होने जा रहे आम लोकसभा चुनाव-2024 में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित बनाने को 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
एसडीएम ने कहा कि देश में लोकतंत्र की मजबूती को सभी मतदाताओं की मतदान में भागीदारी बहुत जरूरी है। मतदान के माध्यम से न केवल हम एक व्यक्ति का ही चुनाव नहीं करते हैं बल्कि 5 वर्ष के लिए सरकार का भी निर्माण करते हैं। ऐसे में एक सशक्त व मजबूत लोकतंत्र निर्माण के लिए सभी मतदाता 1 जून को अपने मताधिकार का जरूर उपयोग करें तथा देश के प्रति अपनी सबसे जिम्मेदारी का भी निर्वहन करें। इस दौरान कॉलेज विद्यार्थियों को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *