कुफरी में बना स्नो किंगडम, 12 महीने बर्फ का उठा सकेंगे लुत्फ।
हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल कुफरी में अब पर्यटक 12 महीने बर्फ का लुत्फ उठा सकेंगे। कुफरी में पर्यटकों को सालभर बर्फ का आनंद देने के लिए स्नो किंगडम बनाया गया है। कुफरी प्राकृतिक सुंदरता और बर्फबारी के लिए प्रसिद्ध है। यह क्षेत्र हिमालय की निचली पहाड़ियों में बसा हुआ है। कुफरी में सर्दियों में नवंबर से फरवरी के बीच बर्फबारी होती है।
साल के ज्यादातर महीनों में यहां कोई बर्फबारी नहीं होती है। कुफरी में स्नो पार्क बनने से यहां पर पर्यटक अब सालभर बर्फ में होने वाली गतिविधियों का लुत्फ उठा सकेंगे। कुफरी में दुबई स्की की तर्ज पर स्नो पार्क बनाया गया है। इसमें कृत्रिम रूप से मशीनों की सहायता से बर्फ जमाई जाती है। इस पार्क में लोगों के मनोरंजन के लिए कई तरह की खेल गतिविधियां मौजूद हैं।