सदाशिव मंदिर तलमेहड़ा में पांच दिवसीय जिला स्तरीय स्काउट तृतीया सोपान परीक्षण शिविर शुरू I
तलमेहड़ा ,ऊना,हिमाचल प्रदेश
भारत स्काउट एंड गाइड्स जिला ऊना का पांच दिवसीय तृतीया सोपान प्रशिक्षण एवं परीक्षण शिविर का शुभारंभ सदाशिव मंदिर तलमेहड़ा में हुआ। इसमें उप निदेशक उच्च शिक्षा ऊना श्री राजेन्द्र कौशल ने मुख्यातिथि शिरकत की।उन्होंने विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागियों को अनुशासन में रहकर अच्छी बातें सीखने का आह्वान किया और भारत स्काउट एंड गाइड टीम ऊना के मार्गदर्शन में रहकर कैंप को यादगार बनाने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि जिला ऊना के 81 स्कूलों से 314 स्काउट कैंप में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।डीओसी अमन देव ने कहा कि 15 जून तक चलने वाले पांच दिवसीय तृतीया सोपान ट्रेनिंग एवं टेस्टिंग कैंप में जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार , राजेश कुमार एल.ओ.सी, राज कुमार पर्यवेक्षक एवम् रिसोर्स पर्सन विजय संधू ,विजय कुमार ,पिंटू सिंह ,सुरिंदर ,सुरजीत सिंह ,राजीव कुमार ,राकेश कुमार , विजय कुमार,लखन कुमार,करनैल सिंह संधू के रूप में कैंप का मार्गदर्शन करते रहेंगे।उन्होंने कहा कि इस कैंप में भाग लेने वाले सभी स्काउट्स 14 जून तक विभिन्न परीक्षाओं को पास कर अपने तृतीया सोपान के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे |