Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने  प्रदेश के चार नगर निगमों में हो रहें चुनावों पर पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा है कि भाजपा इसमें अपनी हार देख कर बौखलाहट में है।उन्होंने कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस का मुकाबला भाजपा से नही अपितु सरकार से है जो धनबल पर सरकारी तंत्र का जमकर दुरुपयोग करते हुए आदर्श आचार संहिता का भी जमकर उल्लंघन कर रही है। बाबजूद इसके इस सब पर चुनाव आयोग का कोई भी  संज्ञान न लेना चिंता की बात है।पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए राठौर ने कहा कांग्रेस की सभाओं में जिस प्रकार से विपरीत परिस्थितियों के बाबजूद कार्यकर्ताओं व लोगों में  जोश व उत्साह देखा गया है,उससे साफ है कि कांग्रेस इन चारों नगर निगमों में अपनी जीत का परचम लहराएगी।उन्होंने कहा कि वह स्वम् इन चारों नगर निगमों में प्रचार करके लोटे है। प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री सहित पार्टी के सभी वरिष्ट नेताओं, प्रभारियों ने भी अपनी यथाशक्ति चुनाव कार्यो को पूरा किया।राठौर ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि  वह झूठ बोल कर लोगों को गुमराह करती रही है।उन्होंने भाजपा से इन नगर निगमों में शामिल किये गए ग्रामीण क्षेत्रों को चुनावों के बाद नगर निगम से बाहर करने के आश्वासन पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा अब किस आधार पर यह बात कह रही है,कि चुनावो के बाद वह इन क्षेत्रों को नगर निगम से बाहर कर देंगे।राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने इन नगर निगमों में शामिल किए गए ग्रामीण क्षेत्रों से तबतक कोई भी टेक्स न लेने की बात कही है जबतक की उन्हें शहर की तरह पूरी सुविधाएं जैसे स्वछ पेयजल,सफाई,सीवरेज,स्ट्रीट लाइट व अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध नही हो जाती।उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो वायदा करती है उसे हर हाल में पूरा करती है।राठौर ने कहा कि भाजपा की हताशा कल सोलन में भी देखने को मिली जब उन्होंने कांग्रेस की रैली में उत्पात मचाते  और विघ्न डालने का प्रयास किया।उन्होंने कहा कि सोलन में आयोजित कांग्रेस की रैली से यहां भी भाजपा की नींद उड़ गई है,जबकि मंडी में मुख्यमंत्री को घर घर वोट मांगने जाना पड़ा है।उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार कर्मचारियों व अधिकारियों दवाब बनाकर अपने पक्ष में चुनाव प्रभावित करने की पूरी कोशिश कर रही है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता इस सब पर अपनी कड़ी नजर रखे हुए है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या नही होने देगी।उन्होंने अंदेशा जताया की भाजपा मतदान प्रभावित करने के लिए कोई भी अनैतिक हथकेडे अपना सकती है।उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन और पुलिस इस पर अपनी कड़ी नज़र रखते हुए निष्पक्ष चुनाव को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर अपनी गहरी चिंता प्रकट करते हुए सोलन में यू.के.स्ट्रोक के आने पर भी अपनी गंभीर चिंता प्रकट की है।उन्होंने कहा है कि पिछले आठ दिनों में कोरोना से 34 मौतें होना  बहुत ही चिंता की बात है।राठौर ने सरकार से बढ़ते कोरोना के मामलों व यू.के.स्ट्रोक की रोकथाम के लिए कड़े पग उठाने की सलाह देते हुए कहा है कि लोगों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई भी कोताही नही बरती जानी चाहिए

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *