Spread the love

व्यय पर्यवेक्षक ने निगरानी टीमों के साथ की बैठक

पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया के लिए गंभीरता पूर्वक करें व्यय निगरानी

21 जून, देहरा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र देहरा के उप चुनाव के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक अल्पेश कुमार त्रिकमलाल परमार (आईआरएस) ने आज शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय देहरा में व्यय निगरानी टीमों के साथ बैठक कर उचित दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एडीसी कांगड़ा सौरभ जस्सल, रिटर्निंग अधिकारी शिल्पी बेक्टा सहित सहायक व्यय पर्यवेक्षक, फ्लाइंग स्क्वाड, स्टेटिक सर्विलांस दल और लेखा टीम के कर्मचारी उपस्थित रहे।

उन्होंने अधिकारियों को आदर्श चुनाव संहिता की शिकायतों के तत्काल निवारण, नाके लगाने, अवैध नकदी व शराब की जब्ती के निर्देश दिये। इस अवसर पर टीमों को उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों की रैलियों और अन्य कार्यक्रमों पर आदर्श चुनाव संहिता की दृष्टि से कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये गये।

व्यय पर्यवेक्षक ने चुनाव व्यय के सही रखरखाव पर जोर दिया और सभी संबंधित टीमों को खातों को सावधानीपूर्वक बनाए रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने निर्वाचन आयोग के निर्देश की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश व्यय निगरानी टीमों को दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए व्यय निगरानी अत्यंत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधन को भी प्रतिदिन की लेनदेन, ऑनलाइन मनी ट्रांसफर की निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी शराब की बिक्री पर सही तरह चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही नारकोटिक्स के नोडल अधिकारियों को भी नियमित तौर पर रिपोर्ट के लिए कहा गया है।

सी विजिल ऐप के माध्यम से कर सकेंगे शिकायत

उन्होंने कहा कि स्वतंत्र तथा निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मोबाइल ऐप सी विजिल लांच किया है। इस ऐप के माध्यम से आमजन आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सी विजिल ऐप से प्राप्त शिकायतों का सौ मिनट में निवारण भी सुनिश्चित किया जाए।

रैलियों की होगी वीडियोग्राफी

अल्पेश कुमार ने कहा कि व्यय का सही आकलन सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक रैलियों की वीडियोग्राफी भी करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि निगरानी रखने के लिए क्षेत्र में उड़नदस्ते तथा स्थायी नाके स्थापित होंगे, इसमें पुलिस अधिकारी, एक वीडियोग्राफर और पुलिसकर्मी रहेंगे। यह दल अवैध रूप से नगदी, शराब अथवा अन्य कोई सामान जो कि मतदाताओं को प्रलोभन के लिए दिया जा सकता है, उसे स्व प्रेरणा से रोकने की कार्रवाई करेगा।

प्रतिदिन होगी ऑनलाइन रिपोर्टिंग: एडीसी

इस अवसर पर एडीसी कांगड़ा सौरभ जस्सल ने कहा कि प्रत्याशियों के व्यय की प्रत्येक दिन की आनलाइन रिपोर्टिंग समय पर सुनिश्चित की जाएगी। इस के लिए विभिन्न स्तरों पर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों पर टीम गठित की गई हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने राजनीतिक दलों के दैनिक खर्चों का भी सम्पूर्ण रिकॉर्ड दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नामांकन के उपरांत प्रत्याशी द्वारा प्रचार में खर्च की गई धनराशि को उनके चुनावी व्यय में जोड़ा जाएगा।

मोबाइल पर कर सकते हैं व्यय संबंधी शिकायत

रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा ने बताया कि देहरा विधानसभा उपचुनाव के दौरान व्यय से संबंधित कोई भी शिकायत के लिए आमजन व्यय पर्यवेक्षक से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि व्यय पर्यवेक्षक का कैंप कार्यालय जल शक्ति विभाग विश्राम गृह देहरा में निर्धारित किया गया है। कोई भी व्यक्ति चुनावी व्यय संबंधी अपने सुझाव अथवा शिकायत उनके मोबाइल नंबर 98056-63964 तथा दूरभाष नंबर 01970-290562 पर कर सकता है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *