Spread the love

चुनाव पर्यवेक्षक ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से की बैठक

देहरा, 24 जून। विधानसभा उपचुनाव को लेकर देहरा के लिए चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक इज़राइल वात्रे इंटी (आईएएस) ने आज सोमवार को चुनावी उम्मीदवारों एवं राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। एसडीएम देहरा के कार्यालय में आयोजित इस बैठक में सामान्य पर्यवेक्षक ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चुनावों के दौरान ध्यान रखने वाली बातों के बारे विस्तार से बताया।

बैठक में निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा सहित चुनावी ड्यूटी में तैनात अन्य अधिकारी व देहरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान सामान्य पर्यवेक्षक द्वारा उन्हें संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया की जानकारी देने के साथ ही उनके प्रश्नों-जिज्ञासाओं के जवाब देकर शंका समाधान भी किया गया।

आदर्श आचार संहिता का करें पालन

इस अवसर पर सामान्य पर्यवेक्षक इज़राइल वात्रे इंटी (आईएएस) ने स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी उम्मीदवारों एवं राजनीतिक दलों कोे आदर्श आचार संहिता का पालन करने को कहा। उन्होंने पोलिंग व मतगणना एजेंट तैनात करने संबंधी नियमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उम्मीदवारों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों के रैंडमाइजेशन के संबंध में अवगत कराया ।

पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस देहरा में स्थापित है कैंप कार्यालय

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देहरा विधानसभा उपचुनाव के लिए सामान्य पर्यवेक्षक इज़राइल वात्रे इंटी (आईएएस) का देहरा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कैंप कार्यालय स्थापित किया गया है। चुनाव संबंधी किसी भी शिकायत या जानकारी के लिए लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह देहरा में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह दस बजे से ग्यारह बजे तक जनसाधारण की समस्याएं सुनेंगे। सामान्य निर्वाचन पर्यवेक्षक का मोबाइल नंबर 98057-10223 है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *