सोलन गंबरपुल में बादल फटा, ढाबे को पहुंचा नुकसान, सड़क पर आई बड़ी-बड़ी चट्टानें
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के गंबरपुल पर बादल फटने से एक ढाबा ढह गया। गंबरपुल पूरी तरह से मिट्टी से भर गया है। सड़क पर बड़ी-बड़ी चट्टानें आ गई हैं, जिन्हें हटाने का काम चल रहा है।
सोलन जिले के कुनिहार-नालागढ़ मार्ग पर स्थित गंबरपुल पर बादल फटने से एक ढाबा ढह गया। इससे कुछ वाहन भी इसकी चपेट में आए हैं। गनीमत रही कि जब बादल फटा तो ढाबे में कोई नहीं था, नहीं तो नुकसान ज्यादा हो सकता था। इसमें गंबरपुल पूरी तरह से मिट्टी से भर गया है। मौके पर एसडीएम अर्की भी पहुंच गए हैं। सड़क पर बड़ी-बड़ी चट्टानें आ गई हैं, जिन्हें हटाने का काम चल रहा है।