Spread the love

कालाअंब में बेकाबू ट्राले के कुचले चार लोग

त्रिलोकपुर रोड में वरव चौक पर पेश आया हादसा, एक गंभीर रूप से घायल
कालाअंब-त्रिलोकपुर मार्ग पर जोहड़ों में वरव दवा फैक्टरी के समीप शुक्रवार सुबह वरव चौक पर खड़े लोगों को बेकाबू ट्राले ने टक्कर मार दी। इस हादसे में (एचआर 65ए-55555) नंबर के ट्राले न चार लोगों को चपेट में ले लिया। हादसे में कुरुक्षेत्र निवासी रजत कुमार, राजस्थान निवासी सुभाष, कांगड़ा निवासी सुशील तथा नाहन के अमरपुर मोहल्ला निवासी अमित चौहान घायल हुए। जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे की है। फैक्टरी में काम करने वाले कामगार वरव दवा फैक्टरी चौक पर काम पर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान मुख्य रोड से आते हुए बेकाबू ट्राले ने कई लोगों को टक्कर मारते हुए चार कामगारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में नाहन के अमरपुर मोहल्ला निवासी अमित की टांग ट्राला के नीचे आ जाने से बुरी तरह कुचली गई, जिसके बाद बेकाबू ट्राला सडक़ के साथ लगते नाले में जा गिरा।
घायल अमित को नाहन रैफर कर दिया गया। ट्रक के नीचे दो मोटरसाइकिल की कुचली गई। घटना के बाद इसकी जानकारी कालाअंब थाना पुलिस को दी गई। कालाअंब थाना के इंचार्ज एडिशनल एसएचओ भागीरथ शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जांच करते हुए चंबा निवासी चालक का मेडिकल भी करवाया है। जांच में पता चल पाएगा कि चालक ने कोई नशा तो नहीं किया था। बावजूद इसके दुर्घटना का क्या कारण रहा उसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने धारा-281, 125ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *