Spread the love

भारत संचार निगम लिमिटेड हिमाचल प्रदेश द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान ‘उद्यम व्यवसाय” में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों को सम्मानित करने के लिए होटल होलीडे होम में अभिनंदन/सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विवेक जायसवाल, मुख्य महाप्रबंधक हिमाचल प्रदेश ने की। विवेक जायसवाल, मुख्य महाप्रबंधक हि.प्र. ने अपने उ‌द्घाटन भाषण में सभी समर्पित कार्मिकों की सराहना की जिन्होंने बीएसएनएल हिमाचल प्रदेश के उद्यम व्यवसाय क्षेत्र की सफलता में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया। इस सम्मान समारोह में चरन सिंह प्रधान महाप्रबंधक (सीएफए), राजन कंबोज महाप्रबंधक (ईबी व ट्रांसमिशन), हरीश चंद प्रधान महाप्रबंधक मण्डी, अजीत कुमार प्रधान महाप्रबंधक हमीरपुर, जसपाल सिंह महाप्रबंधक सोलन, विपिन कुमार मौर्या वरिष्ठ महाप्रबंधक धर्मशाला, संजय गुप्ता महाप्रबंधक शिमला, विजय प्रकाश महाप्रबंधक मोबाईल शिमला, दीपक कुमार गुप्ता उप महाप्रबंधक (ईबी), पंकज गुप्ता उप महाप्रबंधक (प्रशासन) भी उपस्थित रहे। सम्मान समारोह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में दिनेश गुप्ता सहायक महाप्रबंधक (ईबी) धर्मशाला, रितु जैन सहायक महाप्रबंधक (ईबी) सोलन, दीपक कुमार गुप्ता उप मंडलीय अभियंता परिमंडल कार्यालय, शिमला, सुखविंदर सिंह उप मंडलीय अभियंता (ईबी) सोलन, नरेश शर्मा उप मंडलीय अभियंता (ईबी) शिमला, रंजीत सिंह बैरी लेखाधिकारी (ईबी) शिमला, श्री सुशील शर्मा उप मंडलीय अभियंता (ईबी) हमिरपुर, प्रवीण सैणी उप मंडलीय अभियंता (ईबी) मण्डी और सुनील कुमार उप मंडलीय अभियंता (ईबी) परिमंडल कार्यालय शिमला शामिल हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान हिमाचल प्रदेश परिमंडल को उधम व्यवसाय (ईबी) में दिए गए 65 करोड़ रूपये के लक्ष्य को पार करते हुए परिमंडल ने उद्यम व्यवसाय क्षेत्र में 77.61 करोड़ रूपये राजस्व प्राप्त किया, जिस दौरान परिमंडल ने 297 नए लीज्ड सर्किट उपलब्ध कराए और 403 पुराने सर्किट को उच्चतर बैंडविड्थ में अपग्रेड किया । हिमाचल प्रदेश परिमंडल ने ग्रुप ‘बी’ में पूरे भारत में “मेरा सर्किल सर्वश्रेष्ठ ‘सर्किल” चैलेंज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उद्यम व्यवसाय सम्मान समारोह के आयोजन से न केवल प्राप्त उपलब्धियों की खुशी मनाई गई बल्कि बीएसएनएल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बीएसएनएल की सतत सफलता में योगदान देने की भी प्रेरणा मिली ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *