Spread the love

नशा मुक्ति अभियान को बनाया जाएगा जन आंन्दोलन -सत्यवान पुंडीर
शिमला 31  जुलाई । ज्ञान  विज्ञान समिति द्वारा आरंभ किए गए ’नशा मुक्ति अभियान के तहत सामाग्री निर्माण’ को लेकर शिमला में राज्य स्तर पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक मंे सुमित्रा चंदेल की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें जीयानन्द शर्मा, उर्मिल ठाकुर, डॉ रीना सिंह, भूमित ठाकुर, यशविंदर डोगरा को सदस्य शामिल किया गया। तकि इस नशा मुक्ति अभियान को जन आन्दोलन का रूप दिया जा सके ।
राज्य सचिव सत्यवान पुण्डीर ने बताया कि आगामी ’12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर ’युवा संवाद’ तथा ’8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ के अवसर पर विभिन्न सरकारी एवं गैेर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर शिमला में एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमे नशा मुक्ति पर किए जा रहे प्रयासों पर समझ बनाकर आगे की रणनीति तेयार की जायेगी।
उन्होने बताया कि इस  अभियान में  गति लाने के े अनुरूप तथा संसाधनों को जुटाने के साथ अलग अलग लक्ष्य समूहों के लिए सामग्री तैयार करने पर सहमति बनाई गयी। बैठक में नशे से जुड़े विभिन्न पहलुओं जैसे आपूर्ति व माँग में कमी, उपचारात्मक एवं पुनसंस्थापन व्यवस्था तथा नीतिगत स्तर पर हस्तक्षेप पर चर्चा की गयी। इस बात पर भी मंथन किया गया कि इस सारी प्रक्रिया में ’युवा को ही दोषी ठहराने व समाज द्वारा उसे कलंकित करने तथा आदि को अपराधी बनाने’ की दिशा में प्रयास आगे बढ़ रहे हैं जो कि एक स्वस्थ समाज के लिए अच्छे संकेत नही है।
उन्होने बताया कि  ज्ञान विज्ञान समिति सामग्री निर्माण के साथ विभिन्न क्षेत्रों जैसे शोध कार्य, मीडिया अभियान, सांस्कृतिक पहलु, विधिक पक्ष पर राज्य स्तर पर स्रोत समूह तेयार करेगी ताकि अभियान को व्यापकता प्रदान की जा सके।
बैठक में ठळटै के राष्ट्रीय महासचिव डॉ ओ पी भूरेटा, शिव सिंह चन्देल, राज्य संसाधन केंद्र के अध्यक्ष डॉ0 कुलदीप तँवर, सुनील वशिष्ठ, जिला सचिव नवीन शर्मा आदि मौजूद  रहे।
0000

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *