भारतीय रिजर्व बैंक शिमला कार्यालय द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस), 2024’ अभियान का आयोजन
भारतीय रिजर्व बैंक, शिमला कार्यालय के द्वारा 02 अक्टूबर, 2024 को मनाए जाने वाले “स्वच्छ भारत दिवस” की प्रस्तावना के रूप में 14 सितंबर, 2024 से 01 अक्टूबर, 2024 की अवधि के दौरान ‘स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस), 2024’ अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इस संबंध में, दिनांक 27 सितंबर 2024 को आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशक श्री अनुपम किशोर एवं बैंकिंग लोकपाल श्री शिव कुमार यादव द्वारा कार्यालय परिसर में नियुक्त सफाई कर्मचारियों को भेंट एवं स्वच्छता किट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक महोदय ने बताया की स्वच्छता का हमारी ज़िंदगी में प्राथमिक महत्व है एवं हमें इसके प्रति सजग रहना अति आवश्यक है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों द्वारा किए जाने वाले उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए कार्यालय की तरफ से उनके प्रति आभार व्यक्त किया।