गाड़ी मे ये चीजे समय समय पर चेक करके आप गाड़ी मे होने वाले नुकसान को रोक सकते हो樂
गाड़ी का इंजन आयल समय समय पर जरूर चेक करते रहे ताकि आयल का लेवल कम होने पर आपको समय पर पता लग जाए और इंजन को कोई नुकसान न हो,
समय समय पर गाड़ी का कूलेन्ट लेवल जरूर चेक करते रहे, अगर कूलेन्ट कम रहेगा या लीकेज रहेगा तो गाड़ी के इंजिन को नुकसान हो सकता हैं, समय समय पर चेक करके आप होने वाले नुकसान से बच सकते है,
समय समय पर गाड़ी का ब्रेक फ्लूएड का लेवल जरूर चेक करे अगर लेवल कम है इसका मतलब गाड़ी के ब्रेक पैड घिस चुके है, समय पर चेक कराये ताकि ब्रेक डिस्क रोटर और ब्रेक केलिपर खराब न हो ब्रेक पैड ज्यादा घिसने की वजह से,,
गाड़ी का पॉवर स्टेयरिंग फ्लूएड भी जरूर चेक करे, अगर कम रहेगा तो पॉवर स्टेयरिंग पम्प और स्टेयरिंग रैक खराब हो सकता हैं,
समय समय पर गाड़ी की बैटरी मे पानी का लेवल जरूर चेक करे ताकि बैटरी ज्यादा दिनों तक सुखी सूखी न चले, दोस्तों 60% बैटरी खराब पानी न होने की वजह से होती हैं
समय समय पर आप गाड़ी के वाइपर वाशर वोतल मे पानी जरूर भरे ताकि वाइपर ब्लेड सूखी न चले और ब्लेड की रवड़ जल्दी खराब न हो, अगर वाइपर ब्लेड बिना पानी के चलेगी तो गाड़ी के शीशे मे खरोंच के निशान बना देगी।
सिर्फ अपनी गाड़ी के बारे मे सही और उचित जानकारी रख कर हम गाड़ी मे होने वाले अनावश्यक नुकसान को रोक सकते है, अपना पैसा, समय बचा सकते है, गाड़ी की लाइफ गाड़ी के पार्ट की लाइफ बढ़ा सकते है।