हिमाचल में व्हाइट क्रिसमस की आस जाग गई है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे के दौरान प्रदेश भर में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का असर देखने को मिलेगा। शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहुल-स्पीति और चंबा जिला के कई भागों में बर्फबारी होने की संभावना है। बर्फबारी के साथ ही पर्यटन सीजन को भी रफ्तार मिलने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार देर रात से उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है, जबकि सोमवार से समूचे प्रदेश में मौसम के बदलाव का असर देखने को मिलेगा। इस दौरान उच्च पवर्तीय और मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना रहेगी। मौसम विभाग ने संबंधित जिलों में प्रशासन समेत पीडब्ल्यूडी और बिजली बोर्ड को तैयार रहने के निर्देश भी दिए हैं।
इसके अलावा भारी मशीनों को भी ऊपरी इलाकों में भेज दिया गया है। बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर गृहरक्षा विभाग ने भी टीम तैनाती कर दी है। शिमला में दस प्रशिक्षित गृहरक्षकों को तैनात कर इस अभियान की शुरुआत पहले से हो चुकी है। फिलहाल, मौसम विभाग की मानें, तो 23 और 24 दिसंबर को हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का अनुमान है। 25 और 26 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद27 दिसंबर को एक बार फिर समूचे प्रदेश में बर्फबारी होगी। बर्फबारी का यह असर आगामी 48 घंटे तक बरकरार रहेगा। मौसम विभाग ने तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बदलाव होने की संभावना जताई है, जबकि 24 से 26 तक बिलासपुर में भाखड़ा बांध और मंडी की बल्ह घाटी में घना कोहरा छाने की संभावना है
विंटर कार्निवाल पर शिमला में बर्फबारी के आसारराजधानी शिमला में विटर कार्निवाल 24 दिसंबर से शुरू हो रहा है। बर्फबारी का संयोग भी इसी दिन है। ऐसे में विटर कार्निवाल को लेकर देश भर से शिमला पहुंचने वाले पर्यटकों का स्वागत भी इस बार बर्फबारी के साथ हो सकता है। इस बार विंटर कार्निवाल का समय दस दिन के लिए तय किया गया है। विंटर कार्निवाल और क्रिसमस में पर्यटकों के स्वागत के लिए होटल तैयार हो गए हैं।