Spread the love

एचआरटीसी में जल्द शामिल होंगी 250 डीजल बसें

250 बसें आने से मिलेगी एचआरटीसी को राहत
जनवरी के अंत तक आ सकती हैं नई बसें
एचआरटीसी को जल्दी ही डीजल बसें मिल जाएंगी। इसके लिए निगम ने टेंडर किया है जोकि 6 जनवरी को खुल जाएगा। उम्मीद है कि पहली बार में ही यह टेंडर प्रोसेस क्लीयर हो जाएगी और जनवरी महीने के अंत तक बसों की सप्लाई शुरू हो जाएगी। एचआरटीसी के अधिकारी मानते हैं कि इलैक्ट्रिक बसों को लेकर थोड़ी दिक्कत जरूर है मगर डीजल बसों में ऐसी परेशानी नहीं होगी। डीजल बसों के लिए कई कंपनियां हैं जोकि टेंडर में हिस्सा ले रही हैं। ऐसे में उम्मीद है कि पहली बार में प्रोसेस पूरा करके जनवरी में ही बसों की आमद शुरू हो जाएगी। इससे एचआरटीसी को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि इस वक्त निगम बसों की कमी से जूझ रहा है और उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि डीजल की 250 बसों की खरीद के लिए सरकार से एचआरटीसी को पैसा भी मिल गया है। सबसे बड़ी दिक्कत यही रहती है कि वित्त विभाग से समय पर पैसा मिल जाए। 105 करोड़ रूपए की राशि एचआरटीसी को मिली है जिसमें से डीजल बसों की खरीद भी उसे करनी है।
इससे पहले एचआरटीसी ने 327 इलैक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए काफी जोर लगाया मगर अभी तक यह टेंडर फाइनल नहीं हो पा रहा है। हालांकि एक कंपनी का चयन किया गया है मगर उससे ज्यादा दरों पर बसें मिल रही हैं इसलिए अभी उसे काम अवॉर्ड नहीं किया गया है। इस कंपनी के साथ नेगोसिएशन का दौर चल रहा है। उधर क्योंकि एचआरटीसी के पास काफी ज्यादा कमी हो चुकी है इसलिए उसको सरकार ने 250 डीजल बसें खरीदने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। उसको पैसा भी मिल गया है और इसके बाद टेंडर का प्रोसेस चल रहा है। 6 जनवरी को टेंडर खुल जाएगा और पहली बार ही कंपनियों के साथ बातचीत का दौर पूरा हो

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *