हलेड़ में प्राकृतिक खेती पर किसानों को दिए टिप्स
जसवां कोटला। आत्मा परियोजना के तहत ग्राम पंचायत हलेड़ में एकदिवस सामूहिक संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन कि गया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में कामगार कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने शिरकत की, जिसमें आत्म परियोजना के ब्लाक प्रबंधक डाक्टर सुनील कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक अनु चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की इस मौके पर हलेड पंचायत के प्राकृतिक खेती करने वाले किसान उपस्थित रहे। इस मौके पर कृषि प्रसार अधिकारी संपन धीमान विभाग ने किसानों क प्रकतिक खेती के बारे में विस्तार से बताया और सरकार द्वारा दी जारी स्कीमों से अवगत कराया। प्राकृतिक खेती के लिए साइकिल हाल के लिए 1100 का अनुदान दिया जा रहा है। इस वक्त तक विभाग ने 310 साइकिल हल किसानों को दे दिए। गाय पर अनुदान 25000 ड्रम पर सबसिडी 750 रुपए अधिकतम 2250 रुपए गाय का फर्श पक्का करने के लिए 8000 का अनुदान दिया जा रहा है और इसके अलावा भी अनेक प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं किसानों के लिए चलाई जा रही है।