हर रोज ढाई घंटे स्वच्छता की डोज
टीम हर दिन सुबह 8:30 बजे से लेकर 11 बजे तक सफाई कार्य करती है। सड़क किनारे फैले कूड़े को एकत्रित कर अलग-अलग करके बैग में भरती है। इसके बाद बैग को गाड़ी के माध्यम से कूड़ा संयत्र भरियाल पहुंचाया जाता है, जहां पर कूड़े का निस्तारण किया जाता है। हर दिन सफाई अभियान में एसडीएम शिमला ग्रामीण भी सुबह दस बजे से पहले सफाई अभियान का हिस्सा रहती है। सफाई कार्य सुबह ही कर लिया जाता है ताकि कोर्ट के मामले या फील्ड निरीक्षण के समय सरकारी कार्य किसी भी तरह से प्रभावित न हो। तारादेवी और संकट मोचन मंदिर में जिस दिन भंडारा होना होता है, उस दिन सफाई अभियान नहीं चलाया जाता है।