Spread the love

जंडौर,हिमशिखा न्यूज़ 

उद्योग मंत्री ने किए 266.94 लाख के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास
जण्डौर से लोअर महाला सड़क का निर्माण कार्य शुरू

जसवाँ परागपुर 16 अप्रैल : उद्योग, परिवहन व श्रम एवं रोज़गार मंत्री बिक्रम ठाकुर ने आज शुक्रवार को जसवाँ परागपुर विधान सभा क्षेत्र में 266.94 लाख रुपए के विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन किए। बिक्रम ठाकुर ने जण्डौर में औद्योगिक गलियारे के अंतर्गत 92.13 लाख रुपए की लागत से बनने वाली जण्डौर से लोअर महाला सड़क का भूमि पूजन कर उसका निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाया। इसके बाद उद्योग मंत्री ने बाड़ी में 95.05 लाख की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन की आधारशिला रखी एवं सेरी में 35 लाख की लागत से बने स्वास्थ्य उप-केंद्र का उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित किया। उन्होंने इसके पश्चात लंडियारा में 44.76 लाख की लागत से बनने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का भी शिलान्यास किया।
उद्योग मंत्री ने क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार बनने के बाद जसवाँ परागपुर में विकास का वास्तविक दौर शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि उनके विधान सभा क्षेत्र में कईं इलाक़े ऐसे थे जहाँ स्वतंत्रता के इतने दशकों बाद भी सड़क तक नहीं पहुँची थी। कितनी पीढ़ियाँ मूलभूत सुविधाओं और सड़क मार्ग से वंचित रह गयी थीं। उन्होंने कहा कि लेकिन प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार आने के बाद मात्र साढ़े तीन वर्षों में आज जसवाँ परागपुर विधान सभा क्षेत्र का कोई गाँव ऐसा नहीं है जहाँ सड़क ना हो या सड़क का निर्माण कार्य ना हो रहा हो। उन्होंने कहा कि आज जिस जण्डौर से मोहाला सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया, वह भी ऐसे इलाक़ों में थी जहाँ आज तक लोग सड़क से वंचित थे।
उद्योग मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में विकास करवाने के उनके इसी संकल्प के तहत आज लगभग 2.67 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन उनके द्वारा किए गए। उन्होंने कहा कि बाड़ी और लंडियारा में बनने जा रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सेरी में बना स्वास्थ्य उप-केन्द्र क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करेगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ व मानवीय मूल्यों के आधार पर कार्य करने पर विश्वास रखते हैं। उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से इनका लाभ लेने को कहा। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करें क्षेत्र में कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे।
इसके पश्चात बिक्रम ठाकुर ने जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकतम का मौक़े पर निपटारा किया एवं शेष के समयबद्ध निवारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर, मंडलाध्यक्ष विनोद शर्मा, ज़िला परिषद् सदस्य अनु राणा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग संदीप चौधरी, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग कुलदीप राणा, अधिशासी अभियंता औद्योगिक विकास निगम सूरिंदर कतना, तहसीलदार जसवाँ अंकित शर्मा, नायाब तहसीलदार डाडासीबा अभिराय सिंह ठाकुर, बीएमओ डाडासीबा डॉ. सुभाष ठाकुर, एसडीएएमओ देहरा डॉ बृजनन्दन, आरएम देहरा कुशल कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत जण्डौर सुरेश ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत रिड़ि-कुठेड़ा आशा रानी, हरबंस कालिया, कैप्टन सूरिंदर, शेर सिंह डोगरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *