Spread the love

एक भारत- श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम पर बलग स्कूल में विभिन्न गतिविधियां आयोजित

शिमला 2 मई । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत सदनवार विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई । जिसमें टेगोर सदन की तमन्ना ने प्रथम और गांधी सदन की रीतू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार केरल और हिमाचली लोकगाथाओं में टेगोर की लोकगाथाओं में टेगोर सदन की तनवी ने प्रथम और विवेकानंद सदन की नव्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रमेश चंद शर्मा ने की ।
इस मौके पर स्कॉऊट एंड गाइड की प्रभारी सुष्मा सांख्यान और सत्यदेव शास्त्री ने बच्चों को राष्ट्र की एकता और अखंडता का पाठ पढ़ाया । वहीं पर शिक्षिका रेणुका और रीना ने बच्चों को स्वास्थ्य और स्वच्छता बारे उपयोगी जानकारी दी गई । जबकि शिक्षिका कौशल्या और ज्योति शर्मा ने बच्चों को आपदा प्रबंधन, ईको क्लब प्रभारी सरोज बाला ने सड़क सुरक्षा और एनएसएस प्रभारी अमन सरवन ने राष्ट्र व समाज सेवा का मंत्र दिया । बच्चों ने इस मौके पर स्कूल परिसर की सफाई और फूलों की क्यारियों को अच्छे तरीके से संवारा गया ।  
प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल में विभिन्न गतिविधियां करवाई जाती है जिससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा, आत्मनिर्भरता, परिश्रम और आगे बढ़ने की भावना उत्पन्न होती है ।
इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके समारोह कोे आकर्षक बनाया । मंच संचालन की भूमिका शिक्षिका सुष्मा सांख्यान ने बखूबी निभाई ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *