Spread the love

पैशनरज वेलफेयर एसोसीयेशन हिमाचल प्रदेश, जिला शिमला के प्रधान  भाग चन्द चौहान व महासचिव भूप राम वर्मा ने शिमला में आयोजित एक प्रैस कान्फ्रेंस में कहा कि जिला स्तरीय पेंशनर एसोसीयेशन के त्रि-वार्षिक चुनाव 10 मई 2025 को शिमला के कालीबाडी हॉल में करवाये जा चुके हैं। जिसमें शिमला शहरी इकाई के अतिरिक्त 12 ब्लॉकों के 131 डेलीगेटस ने भाग लिया था।

जिला शिमला की कार्यकारिणी का पिछला कार्यकाल 11 अक्तूबर 2024 को पूरा हो गया था और पिछली कार्यकारिणी ने 6 महीने तक बिना किसी कारण के चुनाव नहीं करवाये थे। गौरतलब है कि आत्मा राम शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की प्रदेश कार्यकारिणी का कार्यकाल 17 मार्च 2025 को समाप्त हो गया है।

पैशनरज नेताओं ने आगे कहा है कि पूर्व जिला अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा ने एक अधिसूचना जारी की कि जिला शिमला के चुनाव करवाने के लिए 23 मई 2025 की तिथि दोबारा से निश्चित की है। जो संविधान एवं कॉपरेटिव सोसाईटी एक्ट 2006 के प्रावधानों के विपरित है। इस अधिसूचना को रद्द करवाने के लिए एसोसीयेशन ने रजिस्टरार कॉ ओपरेटिव सोसाईटीज शिमला की संमी जूडिशल कोर्ट में चुनौती दी थी। जिसको स्वीकारते हुए आदेश पारित किए गए हैं कि यह चुनाव असंविधानिक तरीके से करवाए जा रहे थे जिसे रजिस्टरार को-ऑपरेटिव सोसाईटी ने 21/05/2025 के अन्तरिम आदेश द्वारा त्तत्काल प्रभाव से रद कर दिया है।

सभी ब्लाकों के प्रधानों / महासचिवों से अनुरोध है कि 23-05-2025 को कालीबाडी हॉल शिमला में चुनाव में भाग न ले क्योकि 15/05/2025 का चुनाव नोटिस कोर्ट के आदेश के बाद रद हो गया है। महासचिव भूपराम वर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधान आत्मा राम शर्मा कि प्राथमिक सदस्यता 26/04/2025 को शिमला शहरी इकाई के जनरल हाउस में समाप्त कर दी गई है और उन्होंने 6 महीने तक जिला शिमला का चुनाव नहीं करवाया और अब जबकि जिला शिमला का चुनाव 10/05/2025 को शिमला के काली बाड़ी हॉल में हो चुका है तो सोसाइटी एक्ट 2006 के प्रावधानों के अनुसार एक ही संघ के दो बार चुनाव नहीं हो सकते है। उन्होंने कहा कि आत्मा राम शर्मा जी आज की तारीख में न तो जिला के अध्यक्ष है और न तो प्रदेश के अध्यक्ष है और न ही संघ के प्राथमिक सदस्य है। इस सूरत में वह रजिस्ट्रेशन न० 16/89 का दुरूपयोग नहीं कर सकते और आगे के लिए इस ऐसोसीयेशन का लेटर हैड भी इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अभी तक पिछली कार्यकारिणी ने पैसों का हिसाब किताब भी नहीं दिया है जिसके लिए अब कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इस अवसर पर शिमला शहरी इकाई के अध्यक्ष मदन लाल शर्मा, वरिष्ट उपाध्यक्ष दीप राम शर्मा, मीरा ठाकुर उपाध्यक्ष, सुभाष वर्मा महासचिव, पूर्ण शर्मा कोषाध्यक्ष, हरिचंद गुप्ता, मोहन सिंह ठाकुर, गुलाब सिंह ठाकुर, श्री सुदामा राम शर्मा, श्री नंद लाल शर्मा, सुभाष झगटा, घनश्याम ठाकुर, मति सुभीधा सेंन राम नेगी, सुन्दर शास्त्री, मति प्रेम लता जाल्टा, प्यारे लाल शर्मा, डा० रोशन लाल शर्मा, लायक राम शर्मा, इत्यादि उपस्थित रहें

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *